चौधरी अभय सिंह चौटाला 20 फरवरी से करने जा रहे हैं। हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा

गठबन्धन सरकार जन-विरोधी नीतियों के कारण अपना जनाधार एवं जनविश्वास दोनों खो चुकी है। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत, किसान-विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, दिन प्रतिदिन बढ़ता भ्रष्टाचार, बुजुर्गों की काटी जा रही पेंशन, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली, सरकार के संरक्षण में फलता-फूलता नशे का कारोबार, दो दर्जन से अधिक घोटालों एवं किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं देने आदि सभी मुद्दों को लेकर फरवरी में प्रस्तावित हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा आरम्भ होगी। इस गठबन्धन सरकार के प्रति जनता में आक्रोश चरम पर है और इस लुटेरी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। यह परिवर्तन यात्रा जनता की आवाज को एकजुट एवं मुखर बनाकर व्यवस्था में बदलाव लाने का काम करेगी।

Post Comment